MG Hector SUV. (Photo: Arjit Garg/News18.com)
MG मोटर्स अपने कुछ कारों पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने कई मॉडल्स पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसके अलावा भी ग्राहकों को इस ऑफर्स के तहत कई तरह के लाभ मिलेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 8:08 PM IST
कुछ वेरिएंट तक ही सीमित ऑफ़र का फायदा
आप भी MG मोटर्स की किसी कार को खरीदकर उठा सकते हैं. जिन कारों पर ऑफ़र है, उनके बारे में यहां बताया गया है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने शुरू की खास स्कीम! बिना गाड़ी खरीदें बने Swift Dzire, Vitara Brezza जैसी कारों के मालिकMG Hector, Hector Plus: हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों गाड़ियों पर ग्राहकों के पास 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और तीन साल वार्षिक मेंटेनेंस का लाभ बिल्कुल फ्री में मिलेगा. बेसिफ सर्विस को इस ऑफ़र के तहत फ्री में किया जाएगा और यह समय डिलीवरी के तुरंत बाद शुरू हो जाएगा.
MZ ZS EV: यह इलेक्ट्रिक SUV 40 हजार रूपये डिस्काउंट के साथ आ रही है. इसके अलावा इस पर 25 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस है और तीन साल मेंटेनेंस अनुबंध फ्री है. MG मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक यह SUV है. इस साल की शुरुआत में ही यह कार लॉन्च हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाड़ी लॉन्च होते ही बेहद कम समय में 2800 यूनिट की बुकिंग भी हो गई थी.
यह भी पढ़ें: Ola ऐप में गड़बड़ी का फायदा उठाते हैं ड्राइवर, कस्टमर से ऐसे वसूल रहे डबल किराया
MG मोटर्स की इन गाड़ियों पर जो भी ऑफ़र मिल रहे हैं, वह अलग-अलग राज्यों के आधार पर हैं. कार खरीदने के बारे में सोचने वालों को अपने लोकल डीलर से जानकारी जुटानी चाहिए.