नई दिल्ली। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी का कहना है कि यदि एक माह के अंदर बिहार में 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलता है, तो हम सड़कों पर जन आंदोलन करेंगे।
बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं, 15 साल में 60 बड़े घोटाले हुए हैं। भ्रष्टाचारियों का बचाव करना नीतीश कुमार की फितरत बन चुकी है।
Bihar has become the unemployment capital of the country. The public can’t wait anymore. If they are unable to provide 19 lakh jobs in the first month, then we will join the public in protests across the state: Tejashwi Yadav, RJD Leader pic.twitter.com/FYh4aLflZk
— ANI (@ANI) November 23, 2020
तेजस्वी ने कहा कि जदयू ने चोरी से सत्ता को हथियाया है। बिहार में नीतीश कुमार का दल तीसरे नंबर पर रहा है। राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कैबिनेट के दर्जनों मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।
चुनाव पर फिर सवाल उठाया
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने चुनाव को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए तेजस्वी यादव के अनुसार मॉक पोल से जुड़े कागजात स्ट्रांग रूम में होने चाहिए थे मगर वो रास्ते में पड़े मिले। कहा कि चुनाव आयोग को इस घटना की गहन पड़ताल होनी चाहिए थी।