देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. देश में लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत जारी है. आज देश की बहस टीवी डिबेट शो में हम ‘कोरोना की दवाई पर कहां तक जाएगी सियासी लड़ाई?’
दीपक चौरसिया (Photo Credit: न्यूज नेशन)
नई दिल्ली:
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को कई कदम पीछे धकेल दिया है पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो गई. इस महामारी से निपटने के लिए हमारे देश में भी कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली गई है, लेकिन देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. देश में लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत जारी है. आज देश की बहस टीवी डिबेट शो में हम ‘कोरोना की दवाई पर कहां तक जाएगी सियासी लड़ाई?’ पर टीवी डिबेट शो कर रहे हैं इस दौरान टीवी पर आए मेहमानों ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ चर्चा की. आइए आपको बता दें कि इस टीवी डिबेट के दौरान किस मेहमान ने अपनी राय में क्या कहा.
First Published : 06 Jan 2021, 08:17:53 PM
For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.