नई दिल्ली: टेक्नॉलॉजी ने ऑनलाइल फूड ऑर्डर (Online Food Order) करना बच्चों का खेल बना दिया है. चुटकियों में आप अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से फूड ऑर्डर करके ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करके मनचाही चीज मंगाकर खा सकते हैं. लेकिन कभी-कभी इतनी आसानी भी परेशानी का सबब बन जाती है.
ब्राजील (Brazil) में 4 साल के बच्चे की मां का कुछ ऐसा ही अनुभव रहा है. उसके बेटे ने उसका फोन ले लिया और मैकडॉनल्ड्स से खाना मंगवा लिया. सुनने में यदि ये सामान्य बात लग रही है, तो थोड़ा धैर्य रखें और आगे का मामला भी जानें.
आया इतना बिल
जब मां ने खाने का बिल देखा तो चकरा गई. इसका बिल 400 ब्राजीलियाई रियल (5,000 या 67 अमेरिकी डॉलर) आया. महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुर्तगाली भाषा में इस मजेदार घटना का वर्णन किया है. फोटो में उसके बेटे को खाने की मेज पर बैठे दिखाया गया है जो साफ तौर पर 2 लोगों के लिहाज से बहुत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: ट्रोल ने कहा- भारती सिंह के बाद आपका नंबर, Kapil Sharma ने दिया मजेदार जवाब
इतना कुछ मंगा लिया बच्चे ने
6 हैमबर्गर मील्स, 6 मैक हैप्पी स्नैक्स, 8 एक्स्ट्रा टॉयज, 12 नगेट्स के साथ 2 बड़े चिकन पोर्शन, बेकन और चेडर के साथ 1 आलू चिप्स का बड़ा पैकेट, 10 मिल्कशेक, 2 टॉप स्ट्रॉबेरी, 2 सेब टार्टलेट्स, 2 मैकफ्लरी, पानी की 8 बोतलें, 1 अंगूर का जूस और 2 अतिरिक्त सॉस.
ये भी पढ़ें- 6 प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर शादी में पहुंचा युवक, बोला- मैं सभी बच्चों का बाप
अब बच्चे और उसके द्वारा ऑर्डर किए गए खाने की फोटो जमकर वायरल हो रही है. इसे 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.