Rowan Atkinson Birthday: मिस्टर बीन (Mr. Bean) का किरदार टीवी पर 1990 में पहली बार दिखाया गया था. तब से ये इतना मशहूर हो गया कि इसके सीरीज की नकल भी की जाने लगी. ये इतना फेमस हुआ कि मिस्टर बीन पर फिल्म भी बनी.
Rowan Atkinson Birthday: मिस्टर बीन (Mr. Bean) का किरदार टीवी पर 1990 में पहली बार दिखाया गया था. तब से ये इतना मशहूर हो गया कि इसके सीरीज की नकल भी की जाने लगी. ये इतना फेमस हुआ कि मिस्टर बीन पर फिल्म भी बनी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में रोवन एटकिंसन ने कहा है कि वो अब मिस्टर बीन का किरदार नहीं निभाएंगे. वो सिर्फ इसकी एनिमेटेड सीरीज में आवाज देंगे. रोवन ने कहा कि मिस्टर बीन के किरदार को जिस जिम्मेदारी के साथ निभाना पड़ता है वो बहुत भारी है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें इस किरदार को निभाने में मजा नहीं आता इसलिए वो मिस्टर बीन से दूरी बनाने जा रहे हैं.मिस्टर बीन का किरदार टीवी पर 1990 में पहली बार दिखाया गया था. तब से ये इतना मशहूर हो गया कि इसके सीरीज की नकल भी की जाने लगी. ये इतना फेमस हुआ कि मिस्टर बीन पर फिल्म भी बनी. रोवन ने इंटरव्यू में कहा कि मिस्टर बीन के किरदार को निभाना बेहद तनावपूर्ण होता है. उनके अनुसार मिस्टर बीन अब इतना पुराना किरदार हो चुका है कि अब इसे खत्म कर देना चाहिए.
आपको बता दें कि मिस्टर बीन सीरीज दुनिया में 100 से भी ज्यादा देशों में प्रसारित हो चुकी है. रोवन एटकिंसन को मिस्टर बीन किरदार के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.